लखनऊ. भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा में वापसी को लेकर कहा कि जिस तरह कमान से निकला हुवा तीर वापस नहीं होता, उसी तरह मेरी भाजपा में वापसी नामुमकिन है.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या से भाजपा छोड़ने पर पुनर्विचार की अपील कर रहे थे. इस पर मौर्य ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि अब भाजपा में वापसी नामुमकिन है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘मैं परिवारवाद को बढ़ावा देने का घोर-घोर विरोधी रहा हूं और साथ ही साथ यहां बीजेपी ने बिना मांगे बेटे को भी टिकट दिया था.’

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जाएंगे BJP के एक और विधायक

मौर्य ने कहा कि ‘मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हूं. न मैं पहले बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था. मैं टिकट दिलाने की हैसियत में न था और न हूं. इसलिए मैं न अपने बेटे-बेटी को टिकट दिला सकता हूं और न ही किसी और को. मैं हमेशा उत्तर प्रदेश के दलितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ा हूं.’