संभल. देश में इन दिनों मंदिर-मस्जिद को लेकर बहस छिड़ी हुई है. संभल में हुई हिंसा की वजह भी यही है. अब इस विवाद के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान सामने आया है. स्वामी प्रसाद का कहना है कि अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो बहुसंख्यक मंदिर भी बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत कई बड़े हिन्दू पहले बौद्ध मठ थे.

इसे भी पढ़ें- हमारे प्रधानमंत्री खुद अजमेर शरीफ दरगाह में…सपा नेता राम गोपाल ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- सत्ता में बने रहने के लिए…

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, इतिहास को देखें तो अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो उसके पहले बहुत से मंदिर बौद्ध मठ तोड़कर बनाए गए हैं. जिसका इतिहास भी गवाह है. इस बात के सबूत पहले भी दिए थे. केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम जैसे मंदिर पहले बौद्ध मठ थे. बाद में इन्हें मंदिर बनाया गया, अगर इस तरह से हर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो हर मंदिर में भी बौद्ध मठ खोजना लोग शुरू करेंगे.

इसे भी पढ़ें- प्यार, प्रताड़ना और ‘मोहब्बत’ का अंतः GF को इन चीजों के लिए टार्चर करता था BF, तंग आकर महिला पायलट ने की आत्महत्या, ऐसे हुआ LOVE स्टोरी’ का The End…

मौर्य ने कहा आगे कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ये कहा था कि लोग हर मस्जिद में मंदिर खोजना बंद कर दें. लेकिन, भाजपा सरकार जानबूझकर आज पूरे देश में हिन्दू मुस्लिम सौहार्द बिगाड़ने में लगी है. मंदिर-मस्जिद के मुद्दे उछालकर हिन्दू मुस्लिमों आपस में लड़ने की कोशिश कर रही है.