लखनऊ. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी पूर्व भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य बहुत दिनों के बाद एक साथ नजर आए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर स्वामी प्रसाद मौर्य के पोते सम्राट मौर्य के जन्मदिन के अवसर पर उनके परिवार की एक साथ की गई विशेष पार्टी की है.

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य के बीच की यह तस्वीर एक लंबे समय बाद आई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को छोड़कर सपा जॉइन की थी, जबकि उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी में ही रहना चुना था. इस तरह दोनों पिता-पुत्री अलग-अलग राजनीतिक खेमों में सक्रिय रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आज अपने सुपौत्र सम्राट मौर्य के जन्मदिन के अवसर पर केक खिलाकर आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव से सबक लेकर संघ, संगठन और सरकार के बीच समन्वय का कॉकटेल, जानिए यूपी BJP में क्या चल रहा?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शामिल होने के बाद भी वहां लंबे समय तक नहीं टिके और सपा पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय वंचित समाज पार्टी का गठन किया और लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का समर्थन किया. संघमित्रा मौर्य बदायूं से बीजेपी सांसद थीं. भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं नहीं दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक