नोएडा. एक महिला ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर का संचालन करती है. कोरोना काल और लॉकडाउन में बेरोजगार हुई लड़कियों को फंसाती थी. इसके बाद बेरोजगारी और मजबूरी का फायदा उठाकर देह व्यापार का गंदा धंधा में लगा देती. पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. तीन गरीब लड़कियों को पुलिस ने छुड़ा लिया और ब्यूटी पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि नोएडा के सेक्टर 73 स्थित स्क्वायर मॉल में ब्यूटी पार्लर व स्पा की संचालिका पायल चौहान ऑनलाइन बुकिंग करके कॉल गर्ल भेजती है. आरोपी को पकड़ने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने एक टीम गठित की और फर्जी ग्राहक बनाकर ब्यूटी पॉर्लर में भेजा गया. जब ग्राहक बनकर गए पुलिस के लोगों की तरफ से इस बात की पुष्टि हो गई कि वहां ब्यूटी पॉर्लर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा है तो पायल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया. इस धंधे में कथित तौर पर शामिल तीन लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ब्यूटी पार्लर की संचालिका इस काम के लिए ग्राहकों से पांच से 10 हजार रुपए लेती थी और इस काम में शामिल लड़कियों को एक हजार रुपये देती थी. पुलिस ने बताया कि महिला के मोबाइल से कई लोगों के नंबर सामने आए हैं जिन्हें वह लड़कियां सप्लाई करती थी. लॉकडाउन में आरोपी महिला गरीब लड़कियों से बेरोजगारी का फायदा उठाकर देह व्यापार करा रही थी.
इसे भी पढ़ें – सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन कॉल गर्ल की होती थी सप्लाई, दो लड़कियों से पूछताछ जारी
सेक्टर-49 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बधंक बनाकर युवतियों के साथ देह व्यापार कराया जा रहा था. न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की मालकिन पायल चौहान उर्फ प्रिया निवासी सेक्टर 49 ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ स्पा भी चलाती है. यह लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद तीनों गरीब लड़कियों का फायदा उठाकर देह व्यापार करा रही थी. पायल चौहान गरीबी का हवाला देकर मजबूर करती थी.
Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक