आगरा. डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा मजाक बनकर रह गई है. मजाक ऐसे कि शिक्षक ने परीक्षा दे रहे छात्रों को बोल-बोलकर नकल कराया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर बोलकर उत्तर बताते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे खास बात ये है कि उच्च शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति देखने को मिली है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ये गड़बड़झाला किसके इशारे में किया गया है?
इसे भी पढ़ें- मौत का झटकाः करंट की चपेट में आई महिला, देखते ही दौड़े पति और ससुर, फिर जो हुआ देखकर लोगों की कांप उठी रूह
बता दें कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा चल रही है. परीक्षा में छात्रों को टीचर खुलेआम नकल कराते नजर आया. टीचर उत्तर पढ़ रहा है और छात्र उसे लिख रहे हैं. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में वीडियो ने सिस्टम और सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है. सरकार दावा तो करती है कि प्रदेश में नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आलम ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री के ही क्षेत्र में खुलेआम नकल कराई जा रही है.
इससे पहले भी प्रदेश में नकल करवाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. मामला सामने आते ही और सरकार पर सवाल उठते ही कार्रवाई करने का दंभ सरकार और उसके सिस्टम के द्वारा भरा जाता है. लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस ही नजर आती है. अगर सरकार और सिस्टम नकल को लेकर सख्त होते तो ऐसे मामले सामने न आते!
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें