
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, मंत्री जयवीर सिंह के काफिले से स्कूटी सवार शिक्षक टकरा गए। इस हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में एडमिट किया गया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शिक्षक को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
शिक्षक की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के मैनपुरी सिरसागंज मार्ग का है। जहां, शनिवार सुबह जिले के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर नेरा के शिक्षक जितेंद्र कुमार अपने स्कूटी में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही स्कूटी सवार शिक्षक रामनगर नहर पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे पर्यटन मंत्री के काफिले की गाड़ियों से टकरा गए। इस हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षक को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में एडमिट किया गया।
READ MORE : ‘बजट से ज्यादा मौतों के आंकड़े जरूरी… सरकार स्नान का आंकड़ा दे सकती है, लेकिन मौत का नहीं, क्या यही विकसित भारत की परिभाषा है?’
अस्पताल में चल रहा इलाज
पर्यटन मंत्री को जैसे ही घटना की सूचना मिली वो तुरंत अपने सहयोगियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायल शिक्षक का हाल जाना और डॉक्टरों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। फिलहाल, अस्पताल में शिक्षक का इलाज चल रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें