अनूप मिश्रा, बहराइच। जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ललित नगर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 14 वर्षीय किशोर राहुल गौतम की मनतलाव तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेर्रा निकालने के दौरान हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल गौतम पुत्र रमेश गौतम अपने एक दोस्त के साथ पानी टंकी के पास स्थित मनतलाव तालाब में बेर्रा निकालने के लिए गया था। बेर्रा निकालने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। किनारे पर मौजूद उसके दोस्त ने जब यह देखा तो उसने शोर मचाना शुरू किया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। जब तक ग्रामीण तालाब तक पहुंचते, राहुल पूरी तरह से पानी में समा चुका था।
READ MORE: ‘वो अच्छी है, मगर उसके घर वाले…’, मथुरा में फोटोग्राफर ने की आत्महत्या, इन्हें ठहराया मौत का जिम्मेदार
ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद निकाला बाहर
ग्रामीणों ने काफी कोशिशों के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला और तुरंत ही सीएचसी इकौना लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही धनुहीं चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
READ MORE: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत: सवालों के घेरे में कानून की निगरानी, दरोगा सस्पेंड
परिवार में एकमात्र बेटा था राहुल
ग्रामीणों ने बताया कि राहुल हाई स्कूल का छात्र था और वह जगतजीत इंटर कॉलेज, इकौना में पढ़ता था। राहुल के पिता रमेश गौतम मजदूरी के लिए पंजाब के लुधियाना शहर गए हुए हैं। घर में राहुल अपनी तीन बहनों के साथ रहता था और परिवार में वही एकमात्र बेटा था।बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से ही घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें