हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, पेट दर्द से परेशान किशोरी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय परिजन घर के बाहर बैठे थे। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
छत से कूदकर दे दी जान
यह पूरा मामला जिले के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकन्दरपुर का है। जहां, किशोरी ने लंबे समय से पेट दर्द की पीड़ा से परेशान थे। उसका इलाज भी चल रहा था लेकिन उसके कुछ खास राहत नहीं मिल रही थी। घटना के समय परिजन घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान उसने छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
READ MORE : और कर लो आशिकी… प्रेमिका के साथ मौज मारते पत्नी ने पति को पकड़ा, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO
मानसिक रूप से तनाव में थी किशोरी
परिजनों के अनुसार किशोरी पिछले एक वर्ष से पेट दर्द से पीड़ित थी और उसका इलाज भी जारी था, लेकिन लगातार परेशानी से वह मानसिक रूप से तनाव में थी। शुक्रवार को अचानक छत से कूदने की घटना ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें