अनूप मिश्रा, बहराइच। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में बनी 10 अवैध मजारों पर सोमवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। ये मजारें वर्षों से विवादित थीं और विभिन्न स्तरों पर इन्हें अवैध घोषित किया जा चुका था।जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज परिसर से सटी रसूल शाह बासवाड़ी के अस्ताने में पहले केवल दो मजारें थीं, जो विधिवत वक्फ बोर्ड में दर्ज हैं। बाद में इनके संचालकों द्वारा लगभग 10 अन्य छोटी मजारें स्थापित कर दी गई
10 अवैध मजार ध्वस्त
सन 2002 में तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने इन मजारों को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ संबंधित कमेटी ने पहले जिलाधिकारी और फिर मंडलायुक्त के समक्ष अपील की, लेकिन क्रमशः वर्ष 2004 और 2019 में दोनों ही अपीलें खारिज कर दी गई। इसके बाद कमेटी ने स्वयं मजारें हटाने का आश्वासन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।वर्ष 2023 में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद ये अवैध मजारें कॉलेज परिसर के भीतर आ गई थी।
READ MORE: दहेज में कार न मिलने पर टूटी शादी, आहत युवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
लंबित आदेशों के अनुपालन में प्रशासन ने 10 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए 10 अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया।नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद ने बताया कि वक्फ बोर्ड में पंजीकृत दो वैध मजारों को छोड़कर शेष सभी अवैध निर्माण हटाए गए हैं। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


