मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपी सुनीत उर्फ कटुआ (निवासी नगला हरदयाल, थाना मांट) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर 25 सितंबर तक सीएम को गोली मारने और खुदकुशी करने की धमकी दी थी।
खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा
बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो आरोपी ने घर के गेट बंद कर तीसरी मंजिल से फायरिंग शुरू कर दी और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। लगभग एक घंटा चलने वाली वार्ता और पुलिस-प्रयासों के बाद उसे पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वह व्यक्ति पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और अक्सर अपनी परेशानियों के बारे में जोर-जोर से बोलता था।
READ MORE: ‘अनुभवहीन वकील बने सरकारी अधिवक्ता…’, HC में सरकारी वकीलों की नियुक्ति पर उठे सवाल, याची बोले- काम नहीं, फिर क्यों…
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मथुरा से युवक का सीएम योगी को गोली मारने की धमकी देने का वीडियो सामने आया था। हाथ में पिस्टर लहराते हुए वह खुल धमकी देता है। युवक कहता है कि उसने मुख्यमंत्री के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अगर मदद नहीं मिली तो वह योगी आदित्यनाथ को गोली मार देगा। इस दौरान युवक ने पिस्टल की मैगजीन दिखाते हुए दावा किया कि उसमें नौ गोलियां हैं और वह ‘नौ की नौ सीधे उतार’ देगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें