लखनऊ. राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुछ ही देर में उत्तर प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. स्टेडीयम पर लोक कलाकार नृत्य कर रहे हैं. योगी सरकार ओलंपियंस खिलाडियों का सम्मान करने जा रही है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. योगी सरकार पुरस्कार देकर खिलाड़ियों सम्मानित करेगी. प्रदेश की योगी सरकार का फोकस खेल और खिलाड़ियों पर लगातार है.

अब योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का सम्मान करने जा रही है. इकाना स्टेडियम में दोपहर 3 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम शुरू होगा. ओलंपिक पदकवीरों के साथ प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन सम्मान मिलेगा. साथ ही खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में हर जिले के जिलास्तरीय 125 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.