हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला ब्राह्मण गांव के पास धान के खेत में एक वृद्ध का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डोरी लाल पुत्र नत्थीलाल के रूप में हुई, जो खेत पर बने नलकूप पर रहते थे।

धारदार हथियार से किया हत्या

बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। सुबह शव देखने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।

READ MORE: पुल से मौत की छलांगः पहले खड़ी की बाइक, फिर फोन और बैग को रख यमुना में कूद गया युवक, मंजर देख चीख पड़े लोग

हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ करेगी। ताकि किसी भी प्रकार की पुरानी रंजिश के बारे में पता चला सकेगा।