लखनऊ। राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां युवती ने पड़ोसी की अश्लील हरकतों का वीडियो बना लिया तो आरोपी और उसके घरवालों ने उसके घर पर हमला कर दिया। उन्होंने युवती को जमीन पर पटककर उसके प्राइवेट पार्ट पर लातें मारीं और उसके पिता को भी बेरहमी से पीटा। पुलिस ने बाबूलाल, मोतीलाल, नीतू रावत, राहुल रावत, शिवानी रावत समेत कई आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
युवती पर करते थे अश्लील कमेंट
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से उसके पड़ोसी अश्लील कमेंट करते थे। विरोध करने पर बदसलूकी पर उतर आते थे। आरोपी युवको का हौसले देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक दिन आरोपी नग्न हालत में खड़ा होकर अभद्र हरकतें करने लगा। जिसके बाद युवती ने साहस दिखाते हुए उसकी करतूत का वीडियो बना लिया। जिसे देखकर आरोपी बुरी तरह भड़क गए और तीन अक्टूबर को युवती के घर पर हमला बोल दिया।
READ MORE: ‘मर्द का दर्द नहीं दिखता है दुनिया को…’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विधायक बनने के लिए कोई कितना गिर सकता है
पीड़ित परिवार दहशत में
पीड़िता ने आगे बताया कि राहुल रावत, शिवानी रावत, नीतू रावत, बाबूलाल, मोतीलाल और राहुल की तीन बुआ जबरदस्ती उसके घर में घुसे और मारपीट शुरू कर दिया। आरोपियों ने सबसे पहले युवती को जमीन पर पटका और प्राइवेट पार्ट पर लातों से मारा। जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गई और दर्द से चिल्लाने लगे। बेटी के चीखने की आवाज सुनते ही पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पिट दिया। इस हमले के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें