कन्नौज. नाच-गाने के साथ बारात का स्वागत किया गया. घर में खुशियों का माहौल था. दूल्हे-दुल्हन जयमाला स्टेज पर खड़े थे. अचानक दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी. इससे शादी समारोह में पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई. दूल्हे यह देखकर दंग रह गया. युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया. दूल्हे ने कहा कि इस युवती को भूत बाधा आती है. मर जाऊंगा लेकिन शादी नहीं करूंगा. यह सुनकर समारोह में सन्नाटा पसर गया. तमात मिन्नत के बाद भी दूल्हे पक्ष के लोग नहीं माने और बरात लौट गई.

कन्नौज के सिकंदरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जगतपुर में बुधवार रात जनपद मैनपुरी के नवीगंज से देवेंद्र पुत्र धर्म सिंह कठेरिया बारात लेकर आए थे. दुल्हन के घर में खुशियों का माहौल था. वरमाला के समय दुल्हन भीषण गर्मी व प्यास के चलते गिरकर बेहोश हो गई. जिसे देखकर दूल्हे के बहनोई लालू निवासी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद भड़क उठे. बोले पागल, बीमार लड़की से शादी करवाई जा रही है. मुझे तो पहले ही खबर थी कि इस लड़की पर कोई भूत बाधा आती है. जिसके बाद दूल्हा बोला कि कुछ भी हो जाए इस लड़की से शादी नहीं करूंगा. मौका पाकर दूल्हा व बराती भाग गए.

इसे भी पढ़ें – दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे पर चलाई गोली, युवती के चचेरे भाई की हुई मौत, पसरा मातम

जब दुल्हन के परिजनों को बारात लौटने की खबर लगी तो उन्होंने 112 नंबर डायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना पत्र थाने में देने को कहा. दुल्हन के पिता का कहना है कि दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर मैं और मेरा परिवार परेशान हैं. मैंने बेटी के दहेज के रूप में टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, एक मोटरसाइकिल, बेड आदि सामान की व्यवस्था की थी. शादी वाले ही दिन लड़के के परिजन अतिरिक्त 50000 रुपए की मांग करने लगे. इस बात की भनक जब दुल्हन को लगी तो वह गश खाकर गिर गई.

Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row