आगरा। विष्णुपुरा गांव में रविवार की रात धूमधाम से एक बारात पहुंची. बैंड बाजों के साथ दूल्हे का घुड़चढ़ी कार्यक्रम हुआ. सभी जश्न के रंग में डूबे थे. बारातियों का खाना-पीना होने के बाद शादी की रस्मों के बीच दुल्हन ने शादी करने से इनकार करते हुए सात फेरे लेने मना कर दिया.
इस मामले को लेकर दूल्हे के परिजन और दर्जनों की संख्या में बारातियों ने थाने पहुंच कर लड़की वालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की. आगरा के विष्णुपुरा गांव की एक लड़की की शादी कानपुर नगर के जयप्रकाश से तय हुई थी. रविवार रात कानपुर से बारात पहुंची थी. द्वारचार और खाना-पानी होने के बाद जब दूल्हा फेरों की रस्म के लिए पहुंचा तो दुल्हन ने उसकी शक्ल देखते ही दूल्हा बदले जाने का आरोप लगाकर शादी से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़े – दुल्हन नहीं मिलने पर दो फुट लंबे युवक ने थाने में लगाई गुहार, पुलिस ने कहा शादी कराना हमारा काम नहीं…
दुल्हन का कहना था कि जो दूल्हे की तस्वीर उसने देखी थी यह वो नहीं है. उसकी जगह दूसरा दूल्हा लाया गया है. परिजन काफी देर तक समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब लड़की नहीं मानी तो दूल्हे और बाराती थाना बाह पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे. यह मामला आसपास चर्चा में बना हुआ है.