भागलपुर. देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं सामाजिक, राजनितिक और अन्य सभी कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है. कोरोना का ग्रहण शादी-ब्याह पर भी लगा हुआ है. प्रशासन से अनुमति के बाद ही निर्धारित संख्या में विवाह किया जा सकता है. ऐसे में कहीं कोरोना गॉइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो कहीं लोग सतर्कता दिखा रहे हैं. एक युवक अकेले बिना बैंड-बाजा और बाराती के दुल्हन के घर पहुंचा. दुल्हन को शादी करके साइकिल से ले आया. इस खबर की चर्चा पूरा देश भर में हो रही है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार लोगो से शादी-विवाह सहित अन्य सामाजिक समारोहों को कुछ दिन टालने या समारोह में कम लोगों के शामिल होने की अपील की है. सीएम के इस बातों पर अमल करते हुए बिना बैंड-बाजा और बाराती के अकेले ही शादी का फैसला लिया और साइकिल से अपनी दुल्हन के घर पहुंच गया. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन ने सात फेरे लिए और सुबह अपनी दुल्हन को भी साइकिल से ही विदा करवाकर दूल्हा अपने घर ले आया.
इस अनोखी शादी का मामला भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव पंचायत के उचकागांव से सामने आया. यहां के रहने वाले अनिल तांती के पुत्र गौतम कुमार (24) की शादी पिछले साल जनवरी में ही बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के भरतशिला गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी से तय हुई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उस समय ये शादी टल गई.
इसे भी पढ़ें – सात फेरे लेने से पहले दुल्हन के ऐसे फोटो और वीडियो आए सामने, दूल्हे ने देखकर शादी से किया इंकार
इस साल भी जब विवाह का लग्न प्रारंभ हुआ, कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी और फिर लॉकडाउन लग गया. इसके बाद फिर गौतम की शादी टल गई. इधर, गौतम इस बार शादी करने का फैसला ले लिया. गौतम ने शुक्रवार को बिना बैंड बाजा और बारात के खुद सेहरा पहनकर साइकिल से 24 किलोमीटर दूर बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के भरतशिला गांव पहुंच गया. रस्मों-रिवाज के साथ दूल्हे ने दुल्हन को घर ले आया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Reluctant to Get Vaccinated; Villagers Jump into River in UP’s Barabanki