बाराबंकी. लोनीकटरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात खेत की रखवाली करने गए दलित किसान की लाठी-डंडों पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. किसान प्रतिदिन की तरह रात को फसल की रखवाली करने के लिए रविवार को खेत पर गया था. जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने किसान पर हमला बोल लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर शव को खेत में छोड़ कर फरार हो गए.
सीओ हैदरगढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम हत्या के कारणों की जांच कर रही है. लोनी कटरा थाना क्षेत्र के गांव बलाखेड़ा निवासी शम्भू रावत (46) पुत्र ताले रावत का शव सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बलाखेड़ा गांव के पास कल्लू वर्मा पुत्र देवीदीन वर्मा के खेत में पड़ा मिला. आसपास के लोगों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. प्रतीत होता था कि अधेड़ व्यक्ति की हत्या लाठी डंडों से पीट पीटकर की गई थी. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शम्भू ने कुछ खेत बटाई पर लिए हैं. फसलों की रखवाली के लिए रात में वह खेत पर ही सोते थे.
परिजनों ने कहा – चुनावी रंजिश में हुई हत्या
रविवार को भी वह रोज की तरह खेत की रखवाली करने घर से निकले थे. ग्रामीणों की सूचना पर मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. हैदरगढ़ सीओ नवीन सिंह, लोनी कटरा थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से भी पूछताछ की. जिसमें परिजनों ने चुनावी रंजिश को लेकर विशेषर व सुरेश पुत्र राम मनोहर रावत, देशराज पुत्र कालीदीन रावत, सुखदेव पुत्र पच्चू रावत निवासी बलाखेड़ा व संदीप सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी खैरा बीरू पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस टीम मौके पर जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – थाईलैंड कॉलगर्ल केस : BJP सांसद के बेटे पर FIR की…
हत्या की वजह तलाश रही पुलिस
पुलिस अधिकारी दलित मृतक किसान शम्भू की हत्या की वजह तलाशने में जुटी है. परिजनों से भी पुलिस अधिकारी जानकारी करने में जुटे है कि मृतक किसान की किसी से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. या कोई अन्य कारण से किसी से मनमुटाव चल रहा हो. हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को बताया की चुनावी रंजिश के चलते मृतक शम्भू की हत्या कर शव फेके जाने की बात सामने आई है. लोनी कटरा थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि प्रथम संदेह है कि मृतक किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. शव को पीएम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे जांच की जा रही है. पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions