लखनऊ. कैब ड्राइवर सआदत अली ने राजनीति में एंट्री की है. सआदत अली उस समय चर्चा में आए थे जब लखनऊ की थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी यादव ने 22 थप्पड़ जड़े थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लोगों ने थप्पड़ गर्ल की जमकर आलोचना की और कैब ड्राइवर के प्रति सहानुभूति जताई थी. अब सआदत अली ने राजनीति में एंट्री ले ली है.
सआदत अली ने पुरुषों की आवाज उठाने के लिए शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. उनका कहना है कि वह पुरुषों की लड़ाई लड़ेंगे. राजनीति में एंट्री करने के सवाल पर कैब ड्राइवर सआदत अली का कहना है कि वह देश में उन पुरुषों के लिए खड़े होकर काम करना चाह रहे हैं, जो महिलाओं के द्वारा प्रताड़ित है. यही नहीं सआदत अली अब देशभर के कैब ड्राइवर के साथ भी खड़े हुए है और उनका कहना है कि वह अब पुरुषों की आवाज बनकर खड़े रहेंगे. कैब ड्राइवर सआदत अली के मुताबिक, बहुत से ऐसे मामले रहते हैं जिनमें पुरुषों की सुनवाई नहीं होती है, ऐसे में मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है, मेरे ही केस में जहां तक पुलिस ने अभी तक न्याय नहीं है, अब मैं राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन करके इसके सहारे न्याय पा सकूंगा और अन्य पुरुषों की मदद कर सकूंगा.
इसे भी पढ़ें – थप्पड़बाज प्रियदर्शनी ने कैब ड्राइवर से झगड़ा निपटाने के लिए उठाया यह कदम…
सआदत अली के साथ आए उनके वकील ने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला इसलिए सआदत अली ने पार्टी ज्वॉइन कर लिया है. दरअसल, इसी साल 30 जुलाई को लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे पर कैब चालक सआदत अली को प्रियदर्शनी यादव ने बाराबिरवा चौराहे पर 22 थप्पड़ मारे थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्रियदर्शनी यादव बिना किसी गलती के भरे चौराहे पर वह कैब ड्राइवर को धक्का देती तो कभी कालर पकड़कर खींचती. कैब चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की थी. बाद में जब जांच में पता चला कि कैब चालक निर्दोष है तो युवती के खिलाफ लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन उन्हें अभी भी न्याय नहीं मिला है.
Read also – SKM Held Mahapanchayat at Lucknow
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक