लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने सराहनीय पहल की है. उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों को दवाएं भेजने का काम शुरु किया है. भाप लेने के लिए वैपोराइजर भी पहुंचाए जा रहा है. उनका कहना है कि लोगों की रक्षा को हरसंभव प्रयास करुंगा.

जिला प्रशासन की शिथिलता पर शासन के आला अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए देने वाले कैबिनेट मंत्र ब्रजेश पाठक ने अब फिर मोर्चा संभाला है. लखनऊ मध्य से भाजपा के विधायक पाठक ने अब होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे संक्रमितों की सुध ली है. इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो संदेश डालकर उन्होंने कहा मध्य विधानसभा, लखनऊ में होम आइसोलेशन के कोविड संक्रमितों के उपचार लिए आवश्यक दवाओं के साथ मैं भाप लेने के लिए वेपोराइजर पहुंचाने का कार्य निरंतर करवा रहा हूं.

इसे भी पढ़ें – कोविड-19 से लड़ाई के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी निधि से दिए एक करोड़

विधायक पाठक ने कहा कि सभी को इन दवाइयों को खाने का तरीका मेरे इस वीडियो से पता चल जाएगा. मैं तो कोरोना वायरस से संक्रमित भी रहा हूं, मुझे इसका अहसास काफी अच्छी तरीके से याद है. संजय गांधी पीजीआई में भर्ती होने के बाद से इसके खतरनाक स्वरूप का अंदाजा मुझे हुआ था. मेरा प्रयास है कि इस महामारी के दौरान लोगों की मदद कर सकूं. मैं इस महामारी से लोगों की रक्षा का हरसंभव प्रयास करुंगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack