फिरोजाबाद. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. फिरोजाबाद जिले में प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का मई महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौर ने बुधवार को बताया कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पिछले दिनों ‘वैक्सीनेशन नहीं तो वेतन नहीं’ का मौखिक आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण नहीं कराया गया तो विभाग अध्यक्ष को उसके खिलाफ कार्रवाई करने और टीका नहीं लगवाने तक मई का वेतन न देने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – 70 तहसीलदारों का SDM पद पर हुआ प्रमोशन, देखिए पूरी सूची

Read more – India reports nearly 1.33 Lakh Daily New Cases; 3,205 Deaths Observed