लखनऊ. सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित किसानों के परिवारों से मिलने वाले थे, लेकिन उन्हें लखीमपुर जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए. अखिलेश यादव ने गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट कर कहा कि अहंकारी भाजपा का विकृत रूप व चेहरा जनता के सामने आया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये नहीं गिरफ़्तारी है, ये तो जंग हमारी है! आज अहंकारी भाजपा का विकृत रूप व चेहरा जनता के सामने किसानों की हत्या के रूप में आया है. भाजपा के समर्थकों के सिर भी शर्म से झुक गए हैं. अन्नदाता के हत्यारों का साथ देने का अपराधबोध उनके गले से एक निवाला भी नीचे उतरने नहीं दे रहा है.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद आक्रोशित किसानों का जहां प्रदेशभर में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हो रहा है. वहीं मृतक किसानों के परिवार से मिलने जा रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर के सपाइयों में उबाल पैदा हो गया. जिसके बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.