रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला हास्पिटल में कुछ दिनों पहले एक नर्स ने वाद-विवाद होने पर डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था. इस मामले को लेकर नर्स को सस्पेंड भी कर दिया गया. वहीं सीएमएस की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी. लेकिन बाद में फिर डॉक्टर की तैनाती दे दी गई थी. अब सीएमएस डॉक्टर बीएम नागर की लाश उनके घर में संदिग्ध हालत में मिली है.

डॉक्टर बीएम नागर का शव संदिग्ध हालात में मिलने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर पहुंच गए. इसके बाद सीएमएस ने डॉक्टर का शव प्राइवेट एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव भिजवाने की कोशिश की, लेकिन तभी पुलिस आ गई और शव को सरकारी आवास पर ही रखा गया. बाद में डॉक्टर बीएम नागर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने एसपी को लिखित में दिया कि वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें – हास्पिटल में डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स हुई सस्पेंड, CMS की सेवाएं समाप्त

बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को सौंपे जाने के बाद प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही डॉक्टर बीएम नागर ने अपनी जान का खतरा बताया था. थप्पड़बाजी की घटना के बाद डॉक्टर बीएम नागर ने पुलिस अधीक्षक शुगन गौतम को चिट्ठी लिखकर अपनी जान का खतरा बताया था. अब उनकी संदिग्ध हालात में मौत पर बवाल शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें – जिला अस्पताल की नर्स ने डॉक्टर को मारा तमाचा, देंखे Video

Read more – Corona Update: India Records 3.49 Lakh Fresh COVID-19 Cases, 4,198 Deaths