अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के कोतवाली नगर के चौक रिकाबगंज रोड स्थित मां अन्नपूर्णा के मंदिर का दानपात्र चोरी हो गया. मंदिर पुजारियों के अनुसार, दानपात्र करीब छह महीने से नहीं खोला गया था उसमें हजारों रुपए थे. मंदिर में इससे पहले भी दानपात्र चोरी हो चुका है.