कानपुर. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर रोज खुलासा हो रहा है. पोर्न केस का कानपुर कनेक्शन सामने आया है. इस मामले के प्रमुख आरोपितों में से एक अरविंद श्रीवास्तव को अश्लील बिजनेस का यह खेल खूब फला-फूला. 100 दिन के भीतर ही अरविंद की पत्नी हर्षिता करोड़पति हो गईं.

जांच में यह बात सामने आई है कि राज कुंद्रा की कंपनी फ्लिज मूवीज की कमाई का हिस्सा शहर के श्यामनगर निवासी अरविंद श्रीवास्तव की पत्नी हर्षिता के खाते में सीधे ट्रासंफर की जाती थी. पहली बार चैनल फ्लिज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड से अरविंद की पत्नी हर्षिता के खाते में 40 हजार ट्रांसफर किए गए. इसके बाद 100 दिन में अरविंद ने ही पत्नी के खाते में 2.15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. यह पैसे सैलरी के तौर पर जमा किए गए, जबकि परिवार का कहना है कि हर्षिता जॉब नहीं करती. गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की बर्रा ब्रांच में हर्षिता का खाता है. 19 साल पुराने इस खाते की पड़ताल में पोर्न फिल्मों से होने वाली कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – राज कुंद्रा के पोर्न दिखाने वाले एप के कई प्रोजेक्ट्स पर वंदना तिवारी कर चुकी है काम, खातों में डायरेक्ट आते थे करोड़ों रुपए

फ्लिज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड ने 10 मई, 2019 को हर्षिता के खाते में 40 हजार ट्रांसफर किए. 19 सितंबर तक फ्लिज मूवीज ने 23 बार में 36.60 लाख भेजे. एक जून, 2020 को अरविन्द ने पत्नी को सैलरी के नाम पर 4.80 लाख ट्रांसफर किए. इसके बाद पिछले साल 22 अक्तूबर को अरविन्द ने 5100 रुपए का टेस्टिंग एमाउंट हर्षिता के खाते में भेजा. फिर उसी दिन 5 लाख ट्रांसफर किए. अरविंद ने 23 बार में 2 करोड़ हर्षिता के खाते में ट्रांसफर किए. इसमें सबसे छोटी रकम 5 लाख और सबसे बड़ी रकम 17 नवंबर 2020 को 20 लाख की है. कारोबारी राज कुंद्रा की पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले कानपुर के अरविंद श्रीवास्तव ने अपना प्रोडक्शन हाउस बनाने की तैयारी कर ली थी.

Read more – Tokyo Olympics: Organisers Report Four New Cases of COVID-19 in Games Village