लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानभवन के पास प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की फोटो ट्वीट कर भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार की एनकाउंटर-संस्कृति ने पुलिसवालों को बेरहम बना दिया है. प्रदर्शनकारियों की गर्दन पर हाथ डालने वाले को बेरोजगार युवा चुनाव में जवाब जरुर देंगे.

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि ‘ निर्दयी भाजपा सरकार की एनकाउंटर-संस्कृति ने कुछ पुलिसवालों को बेरहम बना दिया है. शिक्षक भर्ती के प्रदर्शनकारियों की गर्दन पर हाथ डालनेवाले प्रशासन को उप्र के बेरोजगार युवा बाइस में जवाब देंगे. उप्र के हर एक पुलिसवाले को फिर से संवेदनशील बनाना भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती है.’

इसे भी पढ़ें – CM योगी के आगमन से पहले थू-थू दिवस मनाने का ऐलान, सपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेता गिरफ्तार

बता दें कि शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. विधान भवन के पास प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को हटाने के दौरान एक पुलिस अधिकारी गुस्से से एक युवक की गर्दन पकड़ कर जबरन खींचते हुए ले गए. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पुलिसकर्मी की खूब आलोचना कर रहे हैं.

Read also – Four Time Vaccinated Passenger Tests Positive to CoVID-19