ललितपुर. सपा मुखिया अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथयात्रा लेकर बुंदेलखंड के तीन दिवसीय दौरे पर है. जहां ललितपुर में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता में उत्साह दिखाई दे रहा है. लखनऊ वालों का मौसम खराब होगा. उन्होने कहा, महोबा और ललितपुर में बहुत गरीबी है.

अखिलेश यादव ने कहा कि लॉकडाउन में लोग बहुत परेशान रहे. बुंदेलखंड की जनता घास की रोटी खाकर जीवन जी रही है. समाजवादी लोगों ने जनता की मदद की. उन्होने आगे कहा, ललितपुर में समाजवादियों ने बिजली बना दी. BJP सरकार में बिजली बिल से जनता को झटका लगा. अखिलेश यादव बोले, भाजपा के जाति-धर्म के खेल ने यूपी को बर्बाद किया है. उन्होने कहा, योग्य सरकार होगी तो शिक्षा रोजगार होगा.

सपा प्रमुख ने कहा कि आज मौसम अचानक बदला है, मौसम कैसा भी हो लेकिन जनसमर्थन जो दिख रहा है उससे पता चल रहा है कि लखनऊ के लोगों का मौसम खराब हो रहा है. लोगों ने बहुत जुमले सुने, अब उन लोगों का कुछ नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गरीब लोग बुंदेलखंड में हैं, सबसे ज्यादा महोबा और ललितपुर में हैं.