पीलीभीत. जनपद के अशोक नगर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रणवीर सिंह का शुक्रवार को दोपहर बाद निधन हो गया. शाम को गांव के शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
99 रणवीर वर्षीय सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. सेनानी के निधन की सूचना पर पूरनपुर के उप जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गांव पहुंचे. उन्होंने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाए और अंतिम संस्कार के लिए 12 हजार रुपए परिजनों को सौंपा. गारद ने उन्हें सलामी दी. काफी लोगों ने सेनानी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
इसे भी पढ़ें – खौफनाक : नदियों के किनारों पर मौत का पहरा, गंगा घाटों पर भी नहीं जा रहे लोग
बता दें कि मेरठ के ग्राम भदौला थाना भोजपुर के मूल निवासी चौधरी रणवीर सिंह ने 1942 में आजाद हिंद फौज सेना में भर्ती होकर अंग्रेजों से लोहा लिया था. कई बार जेल भी गए. सिंगापुर जेल से रिहा होने के बाद 1947 में घर वापस आ गए. इसके बाद पीलीभीत के हजारा में अशोकनगर आ गए. सरकार की ओर से 1968 में उपनिवेशन के तहत 10 एकड़ कृषि भूमि और आवासीय कमरे में वे रह रहे थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक