शाहबाद. दो युवती का प्यार चर्चा का विषय बना हुआ है. तमाम कानूनी अड़चनों के बाद दोनों अब साथ हैं. शाहबाद निवासी चौबीस वर्षीय युवती की स्वार की बीस वर्षीय युवती से दोस्ती है. युवतियों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को भनक तक नहीं हुई और उन्होंने साथ रहने का इरादा कर लिया. नतीजतन, आठ दिन पहले स्वार की युवती घर से भाग गई. दोनों युवती शादी के लिए अड़ी हुई है.
दोनों युवती जब गायब हो गई तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन की, इसके बाद सारी परतें खुलती चली गईं. पुलिस शाहबाद आई और लड़की के पिता को उठाकर ले गई. इसके बाद शाहबाद की लड़की भी स्वार पहुंच गई. बरामदगी के बाद दोनों युवतियों ने साथ रहने की इच्छा जाहिर की. स्वार पुलिस ने दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, बयानों के आधार पर पुलिस ने दोनों को साथ भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : युवती ने जन्मदिन पर प्रेमी के साथ बिताई रात, मिला मौत का तोहफा
एसआई अजयवीर सिंह के अनुसार स्वार और शाहबाद की युवतियां आपस में दोस्त थीं. अब दोनों साथ रहना चाहती हैं. आठ दिन पहले शाहबाद की युवती लापता हो गई थी. उसकी गुमशुदगी दर्ज थी. बरामदगी के बाद दोनों ने मजिस्ट्रेट के समक्ष साथ रहने की इच्छा जाहिर की. उन्हें साथ भेज दिया गया.
Read more – Bollywood Celebrities Fume Over Afghanistan Turmoil
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक