बरेली। इश्क के चक्कर में युवती के आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. उसने बैरियर टू चौकी से आगे जहर खाकर जान देने की कोशिश की.
इश्क करने वाली ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें पीलीभीत के बीसलपुर में तैनात सिपाही ललित कुमार को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन यह भी लिखा कि आखिरी बार वह सिपाही को ही देखना चाहती है. पीआरवी ने सूचना पर पहुंचकर युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अब उसकी हालत खतरे बाहर है.
इसे भी पढ़ें – लखनऊ में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
युवती सुरेश शर्मा नगर में किराए पर रहती है. वह मूल रुप से संभल के बनिया ढेर मझोला की रहने वाली रहने वाली है. शुक्रवार को इज्जतनगर में तैनात पीआरवी को सूचना मिली की बैरियर दो चौकी के सामने गुरुद्वारे के पास रोड किनारे झाड़ियो में एक युवती पड़ी हुई है. जिसके बाद सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी मौके पर पहुंच गई. जिसको पीआरवी ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल झाड़ियो में मिली युवती और पीलीभीत के बीसलपुर थाने में तैनात सिपाही ललित कुमार के बीच प्रेम प्रसंग था.
इसे भी पढ़ें – Uttar Pradesh: CM Deploys Forces to Detain COVID Spread the State; Issues Guidelines
सुसाइट नोट भी हुआ बरामद
आरोप है कि पिछले एक साल से लगातार सिपाही ललित कुमार शादी का झांसा दे रहा था और शादी का दबाव बनाने पर आरोपी सिपाही ललित ने उससे शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वह बैरियर दो चौकी जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई और वह गिर गई. इसके साथ ही साथ पुलिस को मौके से सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
मरने से पहले आशिक को देखने की चाहत
युवती के पास से पुलिस को मिले सुसाइट नोट में लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार ललित कुमार है और उसने ही मुझे मरने पर मजबूर किया है. इसके साथ ही पीड़ित ने आखरी इच्छा जताते हुए लिखा है कि मेरे मरने से पहले एक बार ललित कुमार को दिखा देना.
ऐसी हुई मोहब्बत
पीड़ित युवती बरेली जोन के पुलिस कर्मियों को डिवाइस ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देती है. जिसमें पुलिस कर्मियों को लोकेशन पर पहुंचने के साथ ही सूचनाओं को तेजी से आगे बढ़ाना सिखाया जाता है. इसी ट्रेनिंग के दौरान युवती और ललित कुमार का प्यार परवान चढ़ा था.