वाराणसी. एक युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. मोहब्बत में अंधी होकर युवती ने अपने पिता की गोली मालकर हत्या करवा दी. इसको युवती के प्रेमी ने अंजाम दिया. पुलिस ने किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल की सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है.
राजेश की बेटी ने ही अपने प्रेमी जावेद से वारदात को अंजाम दिलाया था. राजेश को बेटी और जावेद के बीच का रिश्ता मंजूर नहीं था. जावेद ने अपने दोस्त आकिब अंसारी को इस साजिश में शामिल किया था. आंचल अपने पिता के बारे में पल-पल की जानकारी प्रेमी जावेद को देती थी. बेटी द्वारा दी गई जानकारी के बाद ही राजेश जासवाल की करनाडाड़ी ओवरब्रिज पर 29 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सोमवार को दोनों हत्यारोपियों जावेद और आकिब के साथ ही व्यवसायी की बेटी आंचल को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल 32 बोर की देसी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 2 कारतूस, बाइक और 3 मोबाइल बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें – शादी के 14 दिन बाद ससुराल वालों ने महिला को किया बेघर, पुलिस ने ऐसे दिलाया न्याय
बता दें कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद के रहने वाले किराना व्यवसायी राजेश किराना व्यापारी थे. उनकी सास निर्मला देवी की तबीयत खराब होने की वजह से वह भदवर स्थित अस्पताल में भर्ती थीं. 29 जुलाई की रात राजेश बाइक से अपनी सास के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहे थे. रास्ते में करनाडाड़ी ओवरब्रिज पर उन अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई. राजेश के बेटे और पत्नी ने संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका जताते हुए देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच में जुट गई.
Read more – India Records 40,134 cases; Tamil Nadu Issues new Travel Guidelines
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक