रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में 10 दिन में वंदे भारत की 8 बोगियों के शीशे तोड़े गए है। गोरखपुर से प्रयागराज के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस में लगातार पत्थरबाजी की घटनाओं से रेलवे में हड़कंप मच गया है। जिसके खिलाफ आरपीएफ-जीआरपी ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
शीशों की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी की
बताया जा रहा है कि रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां जांच के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा ले रही है। जांच के लिए आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तकनीकी साक्ष्य सुरक्षित किए जा रहे है। मंडल स्तर पर टास्क फोर्स टीम बनाई गई है। शीशों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी जारी है।
READ MORE: ‘नौ की नौ सीधे उतार दूंगा…’, CM योगी को गोली मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
स्थानीय रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यदि यह पत्थरबाजी का मामला है तो यह एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। जीआरपी एसपी रोहित मिश्र ने कहा कि पत्थरबाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मंडल स्तर से टास्कफोर्स टीम गठित कर जांच करवाया जा रहा है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें