रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे चंदू तेजगांव में रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों पर पीड़ित परिवार ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दबंग पक्ष रास्ते पर कब्जा करना चाहते हैं और विरोध करने पर एक युवती को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर है।

मामले की नहीं हो रही सुनवाई

पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही और पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि दरोगा और सिपाहियों ने प्रधान से मिलकर विपक्षी पक्ष से पैसे लिए, जिसके कारण सुनवाई नहीं हो रही। डर के माहौल में पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।

READ MORE: ‘स्पष्ट फैसलों के बाद भी ये क्यों जारी…’, हाईकोर्ट ने गोहत्या कानून के दुरुपयोग पर यूपी पुलिस को लगाई फटकार, कह दी बड़ी बात

एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया गया कि विपक्षी पहले भी पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला कर चुके हैं।