जौनपुर. शादी में खुशी का माहौल था. घरातियों ने बारातियों का उत्साह के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद जयमाला के लिए दुल्हन और दूल्हे स्टेज पर आए. फिर अचानक दूल्हे ने दुल्हन को स्टेज पर ही भारी भीड़ में जोरदार तमाचा जड़ दिया. इसके बाद एक पल में ही पूरा वातावरण रंग में भंग हो गया. थप्पड़ की गूंज से सन्नाटा पसर गया. फिर घराती और बाराती भिड़ गए. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए. लड़की और लड़का पक्ष नहीं करने पर अड़ गए. इस मारपीट की जानकारी थाने में मिली तो पुलिस भी पहुंच गई.
यह मामला जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र का है. चौकी खुर्द गांव में गुरुवार रात विवाह समारोह के दौरान जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं. चौकी खुर्द गांव में गुरुवार की रात पवांरा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिकरा गांव से बारात आई थी. घरातियों ने बरातियों की खूब आवभगत की. द्वारपूजा के बाद जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे. इसी दौरान एक बराती नशे में धुत होकर स्टेज पर चढ़ गया. घरातियों ने इसका विरोध किया. बात न मानने पर उसकी पिटाई भी कर दी. बराती का अपमान दूल्हे को नागवार लगा और उसने स्टेज पर दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद तो घराती-बराती भिड़ गए.
दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे. सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में एसओ राणा प्रताप यादव भी पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली. दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर समझौता कराया. बाद में पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी की गईं.
Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक