झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के मऊरानीपुर में सिद्धेश्वर पहाड़ी और सिजारी के बीच सोमवार सुबह एक तेज़ रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हालांकि, वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई।
पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलटी
बताया जा रहा है कि सिजारी गांव के पास किराना स्टोर का सामान ले जा रही पिकअप का टायर फटने से चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। पिकअप में रखा सारा सामान बिखर गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना लहचूरा पुलिस को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

