प्रदेश में लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही है. एक थाने में BJP नेताओं की गुंडागर्दी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता थाने में घुसे दिख रहे हैं. इस दौरान एक शख्स पुलिस की टेबल पर रखी फाइलें भी फेंक रहा है. थाने में घुसे लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं.
वीडियो मुरादाबाद जिले के मंझोला थाने का बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि ये हंगामा BJP युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक और उनके समर्थक कर रहे थे. बीजेपी नेता मंडल अध्यक्ष पर की गई कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. वायरल वीडियो में करीब 30 लोग दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान गुस्से में एक बीजेपी नेता थानाध्यक्ष के सामने टेबल पर रखी फाइलों को फेंकते हुए कहता सुनाई देता है कि हम दिखाएंगे कैसे होती है शांति भंग.’ अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुरादाबाद: थाने में BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा,
फाइल फेंककर बोले- हम दिखाएंगे शांति भंग क्या होती है…#UttarPradesh @moradabadpolice pic.twitter.com/ThyTUGRsdy
— News24 (@news24tvchannel) October 9, 2021
बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था. आयोजन का मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई. दूसरे पक्ष ने अलग जगह पूजा आयोजन करने की अनुमति मांगी, जिसका विरोधी पक्ष ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए पाबंद की कार्रवाई की. इसमें शांति भंग करने की आशंका के कारण बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को भी पाबंद कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी घटना : दूसरी नोटिस के बाद आशीष मिश्रा पहुंचे पुलिस थाने, पूछताछ की हो रही वीडियोग्राफी…
इस बात की जानकारी मिलने के बाद BJP के नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी बात पर बीजेपी के युवा मोर्चा के अभिषेक चौबे भड़क गए फाइलें फेंकनी शुरू कर दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने किसी तरह से मामले को समझा बुझा कर शांत किया. मामले की जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
Read more – Lakhimpur Kheri Violence: Navjot Singh Ends Hunger Strike
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक