नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हृदय विदारक मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद में स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात पति-पत्नी के बीच घरेलू क्लेश को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि पति अनिल ने गुस्से में आकर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।

READ MORE: Car का क्या हाल हुआ होगा? बोलेरो पर पलटा भूसे से भरा ट्रक, चकनाचूर हुई कार, ड्राइवर की मौत, वीडियो देखकर थम जाएगी आपकी भी सांसें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।