लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब यास तूफान का असर दिखने लगेगा. यास के चलते राज्य में 26 मई से 28 मई के बीच आंधी-पानी का सिलसिला चलने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड के साथ ही यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में भी इस चक्रवातीय तूफान की वजह से तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है.
यास’ तूफान का असर बिहार से सटे यूपी के पूर्वी अंचलों में 26 से 28 मई के बीच दिखेगा. इस दौरान धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं. 28 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी के आसार जताए गए हैं. मौसम निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी यूपी में 28 मई को हल्की बारिश और पूर्वांचल में 26 से 28 मई के बीच कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है. चक्रवात यास का असर 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा.
इसे भी पढ़ें – अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने दी चेतावनी, प्रदेश के 27 जिलों में तूफान की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक दिख सकता है. जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Reluctant to Get Vaccinated; Villagers Jump into River in UP’s Barabanki