अलीगढ़. एक विवाहिता के साथ जोर-जबर्दस्ती और दुराचार की घटना सामने आई है. ससुराल वालों ने महिला को तड़पा-तड़पा कर पीटा. जब महिला ने पानी मांग रही है तो उसे पट्रोल पिलाया गया. महिला ने दो लोगों पर रेप करने का आरोप लगाया है. महिला इस तरह की अमानवीय कृत्य तो सहन नहीं कर पाई और भागने लगी तो उसपर गड़ासे से प्रहार किया गया.
बता दें की पिछले कई दिनों से विवाहिता का उत्पीड़न किया जा रहा है. वहीं विवाहिता के माता-पिता ने थाने में केस दर्ज कराई है जिसमें दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाए हैं. गुरुवार को विवाहिता के मायके वाले खटिया पर लिटा कर थाने लाए और ससुरालवाले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी केस के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. शादी के ढाई साल बाद विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर तड़पा रहे हैं.
आए दिन महिला के साथ मारपीट की जाती है. सास-ससुर, भांजी, मौसी, यशपाल, सुनील आदि लोग अभद्र व्यवहार करते हैं. ससुर भिखारीदास भी बहू स्नेहलता से छेड़खानी करता है. विरोध करने पर मारपीट की जाती है. बुधवार को स्नेहलता को इतना पीटा कि उठ के बैठ भी नहीं सकती. जब पति अमर सिंह से शिकायत करने का भी कोई असर नहीं हुआ. स्नेहललता को ठिकाने लगाने के लिए गड़ासा, पेट्रोल,डंडा आदि सामान का इंतजाम किया गया था. घर में कुंड़ी लगाकर स्नेहलता की डंडों से पिटाई की गई.
पीड़िता ने कहा कि तड़पा-तड़पा कर मत मारो. जब वो पीने के लिए पानी मांगा तो हैवानियत की सीमा पार करते हुए पेट्रोल पिला दिया. जब हाथ जोड़े तो गड़से से प्रहार कर हाथ घायल कर दिया. जब पैर काटने की कोशिश की तो स्नेहा घर की कुंडी खोल कर बाहर भागी. पिटाई की ये नजारा मोहल्ले के लोगों ने देख लिया. और पड़ोसियों ने किसी तरह स्नेहा की जान बचाई. पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया. मौके पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें – कैंटीन के सामने चाय की दुकान लगाने पर विवाद, संचालक ने महिला को गिरा कर पीटा, काट दी नाक
वहीं विवाहिता ने सुनील और यशपाल पर अस्मत लूटने का आरोप लगाया है. जो मौके से फरार हो गए. थाना अकराबाद प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना में पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता का इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. और मेडिकल भी कराया जा रहा है.
Read more – SEBI Imposed a Penalty of Rs 3 Lakh on Shilpa Shetty, Raj Kundra
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक