कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या (Lover Kills Girlfriend) कर दी। उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक का शव तालाब के पास मिला। जबकि का शव उसके कमरे से बरामद किया गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

3 साल से एक दूसरे से करते थे प्यार

यह पूरा मामला जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है। जहां, दीप्ति और देवांश नाम के युवक- युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोंनो तीन साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई और जान पहचान के बाद दोनों की दोस्ती हो गई, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। दोनों के प्यार (Lover Kills Girlfriend) की जानकर दीप्ति के परिजनों को लग गई और उन्होंने उसकी शादी औरैया के एरवा कटरा थाना के चिट्ठा गांव निवासी अनिकेश से कर दी।

READ MORE : मेहरून बनी मोनिका : युवती ने हिंंदू युवक से किया प्रेम विवाह, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दोनों ने लिए सात फेरे

प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी दूसरे जगह तय होने से देवांश खफा था और उसने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर एक दिन पहले ही गांव में पंचायत बुलाई गई थी। जहां देवांश ने सब के सामने माफी मांग और दीप्ति को दोबारा परेशान न करने की बात कही थी। लेकिन अगले ही दिन यानी सोमवार तड़के करीब 4 बजे वह पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंचा। युवती कमरे में सो रही थी। इस दौरान युवक ने दीप्ति के सिर से सटाकर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके (Lover Kills Girlfriend) पर ही मौत हो गई।

READ MORE : यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट : CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- क्षेत्र का भ्रमण करें और प्रभावितों को तत्काल राहत राशि दें

लव स्टोरी का हुआ खौफनाक अंत

गोली की आवाज सुनते ही परिजन घबरा गए और युवती के कमरे में पहुंचे। जहां, दीप्ति खूनी से लथपथ बिस्तर में पड़ी हुई थी। परिजन युवक को पकड़ पाते कि उससे पहले ही वह वहां से फरार हो गया। प्रेमिका मौत के घाट उतारने के बाद देवांश गांव के पास स्थित तालाब के किनारे पहुंचा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।