बाराबंकी. कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत पहले प्यार और उसके बाद शादी की तिथि निर्धारित होने के बाद एक प्रेमी युगल ने शनिवार सुबह चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्रेमी युगल के इस आत्मघाती कदम पर हर कोई हैरान हैं और तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
वहीं कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया ने पोस्टमार्टम हाउस में पंहुचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के ही मोहल्ला गांधी नगर वार्ड निवासी सूरज कुमार गौतम पुत्र बेचूलाल गौतम का प्यार अपने ही मोहल्ले की रहने वाली लड़की 20 वर्षीय ज्योति पुत्री स्व. प्रेमचन्द्र के साथ में पिछले कई महीनों से चल रहा था. पहले घर के परिजन इस प्रेम प्रसंग को समझ नही पाए लेकिन उसके बाद जब ज्योति और सूरज के प्रेम प्रसंग के चर्चे आम होने लगे तो दोनो घरों के परिजनों ने दोनो की शादी कराने की तैयारी कर ली.
आगामी 16 जुलाई को दोनो लोगों की शादी की तारीख तय थी. शनिवार सुबह करीब 8 बजे सूरज ने अपने चाचा से बात की और कहा कि अभी वह बस स्टाॅप पर है आधे घंटे में घर आ रहा है. करीब 9 बजे लखनऊ रेल खण्ड पर सफीपुर रेलवे फाटक के पास सूरज और ज्योति ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी और देखते ही देखते दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आस-पड़ोस के लोगों ने जब उक्त नजारा देखा तो सभी हैरान हो गए. वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. बाद में इनकी शिनाख्त सूरज और ज्योति के रुप में की गई. प्रभारी निरीक्षक ने दोनों के शवों पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – हत्यारा बाप : प्रेमी के साथ बेटी को देखा तो गोली मारकर कर दी दोनों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बारे में मृतक के परिजनों का कहना था कि जब हम लोग इन दोनों की शादी के लिए तैयार थे. आखिर फिर ऐसी कौन सी मजबूरी आ गई जिससे इन लोगों ने आत्मघाती कदम उठाया. जिसने भी खबर जानी सभी दुःखी हो गए. कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया को जब इस दर्दनाक घटना की जानकारी हुई तो वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंच करके मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया और कहा कि आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी. वहीं प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह का कहना था कि किसी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. मामला आत्महत्या का है. अगर जरुरत पड़ी तो पूरे मामले की जांच की जाएगी.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक