फरहान खान, आगरा. ताज नगरी आगरा में तिरंगे के अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शहर मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले इस्लामिया लोकल एजेंसी के चेयरमैन असलम कुरैशी के खिलाफ से सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंच ज्ञापन दिया है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर ताज नगरी आगरा की शाही मस्जिद स्थित मदरसा ए आलिया में तिरंगा फहराने को लेकर शहर मुफ्ती ने ऑडियो वायरल कर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने मस्जिद के अंदर राष्ट्रगान और तिरंगा फहराने को हराम बताया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन असलम कुरैशी की तहरीर पर पुलिस ने शहर मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

मुस्लिम समाज के लोगों ने मुस्लिम नेता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में असलम कुरैशी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि असलम कुरेशी बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं. शहर मुफ्ती ने जो बयानात ऑडियो जारी करके दिए हैं वह इस्लाम और शरियत के हिसाब से ठीक है. फिलहाल ताज नगरी आगरा में मुस्लिम और हिंदू त्योहारों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. जिसके बाद भी पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जुलूस निकालकर असलम कुरैशी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है.