मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के यूट्यूबर परिवार का घरेलू विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। ईरान की रहने वाली फैजा ने दो साल पहले मुरादाबाद के यूट्यूबर पंकज दिवाकर से शादी रचाई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से शुरू हुआ प्यार अब थाने तक पहुंच गया है। ईराना बहू ने थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोर लगया है। साथ ही कहा है कि ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी देते हैं।

दहेज के लिए करते हैं प्रताड़ित

ईरानी बहू का कहना है कि शादी के बाद से ही ननदें और सास उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। दहेज न मिलने पर उसके साथ लगातार झगड़ा किया जा रहा है। ऐसे में उसने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, पंकज की मां ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि पति और बहू दोनों मकान बेचने के लिए दबाव बना रहे है ताकि वे पैसा लेकर ईरान जा सकें।

READ MORE: दावा है पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा! ग्रामीण ने बड़े धूमधाम से मनाया भैसें का जन्मदिन, केक काटकर DJ पर जमकर किया डांस, VIDEO वायरल

बहू अंग्रेजी में गालियां देता है

कुंत देवी का कहना है कि जब मैंने मकान बेचने से मना किया तो बेटा और बहू दोनों ने मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया गया। कुंता देवी का आरोप है कि फैजा अंग्रेजी में गालियां देती है जो हमें समझ नहीं आती। उनका बेटा दो बार लाखों रूपए लेकर ईरान जा चुका है। अब मेरे पास पैसे नहीं हैं, इसलिए पति-पत्नी मकान बेचने को बोल रहे हैं।