लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मां अपने 12 साल के बीमार बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए डॉक्टर के पैर छूते हुए नजर आ रही है. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के लिए डॉक्टर के पैर छू रही है. फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता अनेजा महिला को पैर छूने से मना करते हुए कह रही हैं कि बच्चे को एडमिट कर लिया गया है. परेशान मत होइए.

बताया जा रहा है कि बच्चे को बहुत तेज बुखार था और अस्पताल में भर्ती होने के लिए उसे कथित तौर पर एक घंटे से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा. वरिष्ठ डॉक्टरों के हस्तक्षेप के बाद बच्चे को भर्ती किया गया. बता दें कि यूपी के कई जिलों में डेंगू और बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. डेंगू से फिरोजाबाद और मथुरा में अब तक 67 लोगों की जान जा चुकी है. सर्वाधिक प्रभावित फिरोजाबाद जिले में ही डेंगू से 52 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कम से कम 40 बच्चे शामिल हैं. फिरोजाबाद में अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें – पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर राजद्रोह का केस दर्ज, योगी सरकार पर की थी टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और मथुरा में डेंगू से कुल 67 लोगों की मौत हुई है. फिरोजाबाद में 52 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कम से 40 बच्चे शामिल हैं. शनिवार और रविवार के बीच दो जानें गई हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वे बच्चे हैं या व्यस्क. वहीं, मथुरा में 15 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हुई है, जिसमें 11 बच्चे और 4 व्यस्क शामिल हैं. लगातार बढ़ रही मौत की संख्या डराने वाली है.

Read more – Ravi Shastri Tests Positive for COVID-19, Isolated with Other Staff Members