बुलंदशहर। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां बसपा पूर्व MLA के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बाग की पैमाइश के दौरान अचानक विवाद हो गया। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई और दूसरे पक्ष ने जमकर डंडे और लाठियां बरसाई। जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़ा और आरोपियों ने धारदार हथियार से हमले कई फिर उन पर गाड़ी चढ़ा दी।
बाग की पैमाइश के दौरान हुआ था विवाद
यह पूरा मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पूर्व बसपा विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सुफियान और अकरम बाग की पैमाइश कराने गए थे। पैमाइश के दौरान कुछ लोग स्कॉर्पियो में पहुंचे और दोनों भाईयों से पूछताछ करने लगे। देखते ही देखते मामूली बातचीत बहस में बदल गई और हमलावरों ने दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। पहले दोनों भाईयों को जमकर पीटा और जब वे बेसुध होकर नीचे गिरे तो उन पर गाड़ी चला दी। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: रफ्तार ले उड़ी जिंदगी : वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, टक्कर की आवाज सुनते दौड़े लोग, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाईयों को अस्पताल रेफर किया। जहां इलाज के दौरान सुफियान की मौत हो गई। जबकि उसके भाई अकरम की हालत गंभीर है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई नीमखेड़ा में बाग की पैमाइश करने गए थे। बाग की खरीद को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के बाद पिस्टल गायब होने की सूचना है। दो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


