लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा के जेवर में गुरुवार को भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इस पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि आज जिसका ‘शिलान्यास’ होगा, कल उसको बेचने का प्रयास होगा.

सपा प्रमुख ने ट्वीट कर जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास पर कहा कि ‘आज जिसका ‘शिलान्यास’ होगा, कल उसको बेचने का प्रयास होगा. सोच भेदभाव-काम बंटाधार! यही नारा आज का. नहीं चाहिए भाजपा.’ उन्होंने कहा कि ‘जनाक्रोश ने जिनका जहाज ज़मीन पर उतार दिया है और जिनकी उड़ान ही रद्द कर दी है, अब वो उस जहाज़ में चाहे जितने इंजन होने का दावा करें… जनता समझ गई है ये सब व्यर्थ है… ये सब जुमला है. यही नारा आज का ~ इंजन फ़ेल भाजपा.’

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का नारा था, हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर बैठेगा. हवाई जहाज भी बेच दिए और जहाज जहां खड़े होते थे वह एयरपोर्ट भी बेच दिया. जितने एयरपोर्ट बने सभी घाटे में हैं. दिल्ली का एयरपोर्ट कई हजार करोड़ रुपए के घाटे में है. सरकारी एयरलाइंस भी घाटे में है. एयर इंडिया 60 हजार करोड़ के घाटे में हैं. जो प्राइवेट चल रही हैं, वह भी घाटे में हैं.