फर्रुखाबाद. ट्रांसजेंडर के साथ शादी करने वाली युवती को शुक्रवार को पुलिस की सुरक्षा में फर्रुखाबाद भेजा गया. युवती ने फर्रुखाबाद के रहने ट्रांसजेंडर से एक माह पहले मंदिर में शादी कर ली थी. पिता ने गुलरिहा थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था.
बता दें कि 24 जुलाई को पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर गोरखपुर आई. यहां पहुंचने पर युवती ने बालिग होने का प्रमाण देने के साथ ही अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की जानकारी दी. कोर्ट में दिए बयान में उसने पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उसे फर्रुखाबाद भेजा गया. गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली युवती 19 जुलाई को ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने घर से निकली और लापता हो गई. खोजबीन के बाद पिता ने फर्रुखाबाद के रहने वाले अंकित यादव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया. अनहोनी की आशंका जताने पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तलाश की तो पता चला कि दोनों फर्रुखाबाद में है. 24 जुलाई की सुबह अंकित को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस उसके कब्जे से युवती को बरामद कर लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने बालिग होने का प्रमाण पत्र दिखाने के साथ मर्जी से साथ रहने और शादी करने की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – अपने प्यार से शादी करने के लिए ‘पूजा’ बन गई ‘अंकित’, यहां के मंदिर में की शादी…
गोरखपुर पहुंचने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अंकित ट्रांसजेंडर है. उसका वास्तविक नाम पूजा है. युवती से उसकी जान पहचान 10 साल पुरानी है. शादी करने के लिए उसने अपना नाम पूजा से बदलकर अंकित कर लिया है. इसके अलावा जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया भी शुरू करा दिया है. युवती के बालिग होने और अपनी मर्जी से फर्रुखाबाद जाने की जानकारी देने पर पुलिस ने अंकित को छोड़ दिया था. शुक्रवार की सुबह गुलरिहा थाने पहुंचे पिता ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि अब बेटी से परिवार का कोई रिश्ता नहीं है. वह अपनी मर्जी से जहां रहना चाहे रहे.
Read more – WHO Urges Action to Suppress COVID-19 Before Deadlier Variants Emerge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक