वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश यही चाहता था और हम देश के साथ खड़े हैं। अजय राय ने आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पहलगाम हमले के मृतकों के परिजनों को आज सुकून मिलेगा।

अजय राय ने बोले- यही पूरा देश चाहता था

अजय राय ने कहा कि यही पूरा देश चाहता था, जो शहीद हुए उनके परिजन भी यही चाहते हैं। राफेल को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने नींबू मिर्ची नहीं बांधा है। मैंने उन चीजों को दिखाया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नींबू मिर्ची बांधा था। हमने तो सिर्फ दिखाया था। चाहे मुझे लोग कितना ही ट्रोल कर लें फर्क नहीं पड़ता। जब देश की बात आती है तो हम लोग राष्ट्र के साथ खड़े है।

READ MORE : हाइवे पर मौत का कोहरामः पीछे से कंटेनर में जा भिड़ी बाइक, 3 की थमी सांसें, 1 लड़ रहा जिंदगी की जंग

सेना और अधिक कार्रवाई करें

वहीं पाकिस्तान के बयान पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जहां आतंकवाद को पनाह मिल रहा हैं। पाकिस्तान जो हमारे देश को तबाह करने की सोच रहा है। उसके उपर कार्रवाई करना चाहिए। इन सभी चीजों को जड़ से खत्म किया जाए ताकि वो दोबारा ऐसा सोच भी न सके। सेना ने जो कार्रवाई शुरू की है। उसे और अधिक कार्रवाई की जाएं।

READ MORE : बेवफा बीवी का गंदा कामः आशिक के बाहों में बाहें डालकर पत्नी बना रही थी शारीरिक संबंध, तभी आ धमका पति और फिर…

भारत का ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन हमलों में जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह होने की खबर है। वहीं हमले में 30 मौतें होने की सूचना है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें