लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी हलचल तेज हो गए हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बागी विधायक असलम राईनी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि बसपा के बागी एमएलए मिलकर नई पार्टी बनाएंगे. पार्टी के मुखिया लालजी वर्मा होंगे.
असलम राईनी ने कहा कि बसपा से बगावत करने वाले 11 विधायक साथ है. उन्होंने कहा कि हमें मायावती से नहीं सतीश मिश्रा से शिकायत है. उन्होंने कहा कि एक एमएलए की कमी से दल नहीं बन पा रहा है. एक और विधायक साथ आया तो पार्टी बनाएंगे. दल का नाम लालजी वर्मा को डिसाइड करना है. असलम राईनी ने अखिलेश से मुलाकात पर बोले कि हम किसी भी नेता से मिल सकते हैं. आज मुलाकात हुई इसका कोई सबूत नहीं है. एक और विधायक का साथ मिलते ही 12 विधायक हो जाएंगे. इसके बाद नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सियासत में फिर बढ़ा तापमान, बसपा के बागी विधायकों से हुई सपा अध्यक्ष की मुलाकात
वहीं बसपा के बागी एमएलए मुजतबा सिद्दीकी ने कहा कि अखिलेश यादव से औपचारिक मुलाकात हुई है. किसी तरह के टिकट की बात नहीं हुई है. हम 7 विधायकों ने ही मुलाकात की है. हम इंतजार में हैं बहनजी निलंबन वापस ले लें. निलंबन वापस नहीं हुआ तो आगे कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि मायावती के स्टैंड का हम इंतजार कर रहे हैं. पार्टी बनाने को लेकर अभी सहमति नहीं बनी है. मुजतबा ने कहा कि लालजी वर्मा के पास कोई विकल्प नहीं है. बीएसपी में रोज प्रताड़ित किया जाता है. कभी टिकट तो कभी फंड को लेकर धमकी दी जाती है.
Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक