लखमीपुर खीरी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करके योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उनका आरोप है कि सरकार ने अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं कि कानून-व्यवस्था नाम की चीज़ पूरी तरह ध्वस्त नज़र आ रही है। प्रदेश में युवतियां सुरक्षित नहीं है।
खुलेआम छात्रा से छेड़छाड़
यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह वीडियो ही काफी है यह साबित करने के लिए कि बाबा जी के राज में बहन-बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। लखीमपुर खीरी में एक शोहदा खुलेआम कोचिंग सेंटर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ करता रहा, अगर शिक्षक मौजूद न होता तो न जाने क्या अनहोनी हो जाती। कांग्रेस ने आगे कहा कि सरकार ने अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं कि कानून-व्यवस्था नाम की चीज़ पूरी तरह ध्वस्त नज़र आ रही है। प्रदेश में महिलाएं और युवतियां सुरक्षित नहीं है।
READ MORE: साढ़े सात सौ सालों में मुगलों और…’ मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, आजम खान और ‘आई लव मुहम्मद’ कैंपेन को लेकर जो कहा…
वायरल वीडियों से हड़कंप
कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक छात्रा का लगातार पीछा कर रहा है। फिर छात्रा को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन युवती चीखते हुए कोचिंग सेंटर में मौजूद स्टाफ के पास जाकर खड़ी हो जाती है। उसके बाद युवक कोचिंग सेंटर में घुस जाता है लेकिन वहां मौजूद स्टाफ उसे भगा देता है। वीडियो में युवती काफी डरी हुई नजर आ रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें