अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंदौली आगमन और जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर (जिला सत्र न्यायालय भवन) के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के बीच जनपद की राजनीति गरमा गई। समाजवादी पार्टी (सपा) ने जिले की बदहाल कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
सपा का प्रतिनिधिमंडल सकलडीहा से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा मोड़ पर जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने मौके पर पहुंचकर सपा नेताओं से ज्ञापन प्राप्त किया।

सकलडीहा से निकला सपा नेताओं का हुजूम

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता और नेता सकलडीहा तिराहे से चंदौली की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुसाफिर सिंह चौहान, संतोष यादव, महेंद्र माही सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।सपा नेताओं का कहना था कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद की जनसमस्याओं से अवगत कराना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रोककर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया।

बदहाल कानून-व्यवस्था का लगाया आरोप

सपा ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि जनपद चंदौली में हत्या, चोरी, महिला उत्पीड़न और दलित उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने में विफल हैं। कई मामलों में न तो अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही घटनाओं का खुलासा, जिससे आम जनता में भय का माहौल व्याप्त है।

READ MORE: पत्नी ने खुद ही उजाड़ा अपना सुहाग! प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अब जेल में कटेगी जिंदगी

किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना

सपा नेताओं ने कहा कि कृषि प्रधान जनपद होने के बावजूद किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। हाल ही में आई बाढ़ और मोथा तूफान से फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला। धान खरीद केंद्रों पर भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सपा ने कहा कि किसानों के बजाय बिचौलियों और व्यापारियों के माध्यम से धान खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा। इसके साथ ही अघोषित बिजली कटौती से किसान और आम जनता परेशान हैं। सिंचाई के लिए दिन में बिजली न देकर रात में आपूर्ति किए जाने से किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

READ MORE: चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर के उद्घाटन से पहले अधिवक्ताओं का हंगामा, कहा- हमें नजरअंदाज कर BJP नेताओं को आगे बैठाया

ज्ञापन में प्रमुख मांगें

  • चंद्रप्रभा एवं गड़ई नदी की तत्काल सफाई
  • बाढ़ और तूफान से क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र मुआवजा
  • धान खरीद केंद्रों पर बिचौलियों पर रोक
  • अघोषित बिजली कटौती समाप्त कर दिन में सिंचाई के लिए बिजली
  • हत्या, चोरी और महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई
  • सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना
  • किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराना
  • जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत
  • बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना

स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं पर सवाल

सपा नेताओं ने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त डॉक्टरों, दवाओं और सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाया। गंभीर मरीजों को अन्य जनपदों में रेफर किए जाने से गरीब और ग्रामीण मरीजों को आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा चंद्रप्रभा और गड़ई नदियों की सफाई न होने, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, तथा जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों और गलियों की मरम्मत न होने को भी प्रमुख जनसमस्याएं बताया गया।

READ MORE: कोहरा बना काल! तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, 3 मजदूरों की मौत

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।सपा विधायक ने आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय पर पहले से समय तय होने के बावजूद एसडीएम मौके पर समय से नहीं पहुंचे, जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई।